उत्तराखंड: उत्तरकाशी में बारिश का दौर अब भी जारी है. जिसके चलते गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह पर भूस्खलन की वजह से बंद हो गया है. वहीं गंगोत्री हाईवे
पर नालूपानी के पास पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिससे हाईवे के दोनों और गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है. जाम में फंसे यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है.
इधर रुक-रुक कर हो रही बारिश से बीआरओ को हाईवे खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाईवे के दोनों ओर लोग फंसे हुए हैं. दोनों तरफ लंबा जाम लगा हुआ है.
बता दें कि भारी बारिश की वजह से कई जिलों में भारी बर्बादी देखने को मिली है. इन सबके बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी में सोमवार को भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके मद्देनजर उत्तरकाशी जनपद में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है.