सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सीबीसी नैनीताल ने की कार्यक्रम की शुरुआत.


PIB Dehradun/हल्द्वानी : केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल हल्द्वानी में 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. पूर्व प्रचार गतिविधियों के तहत नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के महापौर श्री गजराज सिंह बिष्ट ने चेतना रथों को हरी झंडी दिखाई.
चेतना रथ के माध्यम से एकता रैली, सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान के बारे में जानकारी दी जा रही है.
इस अवसर पर पार्षद वार्ड नंबर 1 सचिन तिवारी, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी जगदीश चंद्र तिवारी, प्रधानाचार्य आदित्य रस्तोगी, श्रीमती विनीता किरौला, श्रीमती कविता शाह, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
पूर्व प्रचार गतिविधियों के तहत ही जस गोविंद पब्लिक स्कूल और महर्षि विद्या मंदिर हल्द्वानी में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

इन प्रतियोगिताओं में भाषण, चित्रकला, स्लोगन, और प्रश्नोत्तरी शामिल थीं.

– भाषण प्रतियोगिता: तपस्या ढीगरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अनिका ने द्वितीय और प्रज्ञा पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. तपस्या ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के एकता में अनेकता के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए, जबकि प्रज्ञा ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के महत्व को रेखांकित किया.

– चित्रकला प्रतियोगिता: तनुजा मेहता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दिव्यांशी ने द्वितीय और सुहानी कार्की ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. रिया मेहरा ने चतुर्थ और मुस्कान ने पंचम स्थान प्राप्त किया.

– स्लोगन प्रतियोगिता: अदिति जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दिव्यांशी उपाध्याय ने द्वितीय और काव्य डोभाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

– प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता: रक्षिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, रिया जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, और सीमा नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. दिव्यांशी, वंदना, और हेमंत जोशी ने भी इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया.

साथ ही एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया.
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी दीपा जोशी व शोभा चारक ने बताया कि 2 दिन तक लगने वाली चित्र प्रदर्शनी में भारत के एकीकरण में सरदार पटेल के योगदान को दिखाया जा रहा है. साथ ही विकसित भारत की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा पिछले 11 साल में किए गए महत्वपूर्ण कामों को दिखाया गया है. उन्होंने बताया कि आज़ाद हिंद फौज और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के सम्मान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *