Uttarakhand News: राष्ट्रीय खेल नीति 2025 को मिली कैबिनेट की मंजूरी, ओलंपिक 2036 की तैयारी का रोडमैप तैयार; सीएम धामी ने पीएम मोदी का जताया आभार…


देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में भारत को खेलों की महाशक्ति बनाने के लक्ष्य से राष्ट्रीय खेल नीति (NSP) 2025 (National Sports Policy 2025) को मंजूरी दी। जिसका उद्देश्य 2036 ओलंपिक खेलों की प्रभावी तैयारी करना है। बताया जा रहा है कि यह नीति वर्ष 2001 की खेल नीति की जगह लेगी। इसी बीच सीएम धामी ने पीएम मोदी का आभार जताया है।

रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में निरंतर ऐतिहासिक कदम उठा रहा है। इसी क्रम में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (Employee linked Incentive) योजना और राष्ट्रीय खेल नीति 2025 National Sports Policy 2025) को मंज़ूरी देना अत्यंत सराहनीय निर्णय है।

3.5 करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर

सीएम धामी ने बताया कि लगभग 1 लाख करोड़ के बजट वाली Employee linked Incentive योजना का उद्देश्य आने वाले दो वर्षों में देशभर में 3.5 करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करना है, जिससे युवाओं को सामाजिक सुरक्षा के साथ एक सशक्त भविष्य भी मिलेगा।

वहीं, राष्ट्रीय खेल नीति 2025 National Sports Policy 2025) देश को खेलों के क्षेत्र में एक नई दिशा देने वाली है, जो न केवल खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन और प्रशिक्षण देगी, बल्कि भारत को 2036 ओलंपिक सहित अंतर्राष्ट्रीय खेल मंचों पर एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित करने में भी सहायक होगी। इन दूरदर्शी और जनकल्याणकारी निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *