भारी बारिश पर CM धामी की सख्ती: आपातकालीन परिचालन केंद्र से की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी….


देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर अतिवृष्टि से हुए नुकसान की समीक्षा की। सभी जिलाधिकारियों व अन्य संबंधित अधिकारियों को पूर्ण सतर्कता के साथ अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।

अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारी बारिश के दौरान चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात प्रभावित होने की स्थिति में श्रद्धालुओं के ठहराव स्थलों पर भोजन, पानी एवं अन्य आवश्यक सामग्री सुनिश्चित की जाए। अधिकारियों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रखने और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

धामी ने नदियों के बढ़ते जलस्तर और लैंडस्लाइड के खतरे को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों के निवासियों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए। साथ ही, वर्षा के कारण बंद हुई सड़कों को शीघ्र खोले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *