कोटद्वार के पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से की मुलाकात


देहरादून-सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से आज उनके कैंप कार्यालय में कोटद्वार के पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से गढ़वाल, कुमाऊं और उत्तर प्रदेश के मिलिट्री स्टेशन मुख्यालयों को जोड़ने वाली बहुआयामी लालढांग–कोटद्वार–रामनगर मार्ग के निर्माण प्रस्ताव को भारत सरकार को भेजने और इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून, लैंसडौन तथा रानीखेत में क्रमशः गढ़वाल और कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर स्थित हैं, जिनके माध्यम से भारतीय सेना के अधिकारी एवं जवानों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि वर्तमान में इन सभी प्रशिक्षण अकादमियों एवं रेजिमेंटल सेंटर्स को आपस में जोड़ने हेतु कोई बहुआयामी सड़क उपलब्ध नहीं है। ऐसी सड़क के निर्माण से सैन्य गतिविधियों एवं आवागमन में त्वरितता और सुगमता आएगी।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों की मांग पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि इस विषय में आवश्यक कार्रवाई शीघ्र की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर पूर्व सैनिकों द्वारा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का आभार भी जताया।

इस अवसर पर अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट, संयोजक मेहरबान सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह बिष्ट, मदन नेगी, गणेश रावत, ठाकुर सिंह गुसाई, सुरेश गुसाईं, जीत सिंह भंडारी आदि उपस्थित रहे।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *