देहरादून-कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वरिष्ठ आंदोलनकारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मंत्री जोशी ने कहा कि दिवाकर भट्ट का जीवन राज्य निर्माण आंदोलन, समाजसेवा और जनकल्याण के प्रति समर्पण का एक प्रेरणादायी उदाहरण रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के भीतर भी वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा मुखर और सक्रिय रहे। राज्य निर्माण से लेकर जनसेवा तक दिवाकर भट्ट द्वारा किए गए कार्यों, संघर्ष और योगदान को प्रदेश सदैव स्मरण रखेगा।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारजनों, समर्थकों एवं शुभचिंतकों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
