Uttarakhand News: जनता के हितों का ख्याल: CM धामी ने लिए सभी टोल फ्री नंबरों की जानकारी, अपणि सरकार पोर्टल को लेकर दिए विशेष निर्देश….


देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में संचालित सभी टोल फ्री नंबरों की जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता के हित में संचालित टोल फ्री नंबरों का संचालन और अधिक प्रभावी और बेहतर तरीके से किए जाने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री धामी ने अपणि सरकार पोर्टल को और सशक्त बनाने और पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं को और अधिक सरल एवं सुगम बनाने के भी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर प्रत्येक जनपद में प्रवासी पंचायत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में जनपद से बाहर रह रहे गणमान्यजनों को आमंत्रित किया जाएगा.



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *