
देहरादून, 25 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के जन्मदिवस (31 जनवरी) को सेवा सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है। जनसेवा एवं समाज कल्याण की भावना को साकार करते हुए रविवार को देहरादून के राजपुर स्थित म्युजी आर्ट कैफे के प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना तथा रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात के 130 वें संस्करण को सुना।
शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र परीक्षण, परामर्श एवं निःशुल्क दवा वितरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई। लगभग 120 स्थानीय नागरिकों, महिलाओं एवं बुजुर्गों ने शिविर का लाभ उठाया। वहीं, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में चिकित्सकीय जांच के उपरान्त युवाओं एवं समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर 21 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदाताओं के इस योगदान से कई जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिलेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता और सरकार में दायित्वधारी ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि रक्तदान महादान है और समाज के प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान देना चाहिए। ऐसे शिविर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है। मुख्य अतिथि गैरोला ने भी चिकित्सकों से अपना सामान्य परीक्षण करवाया और स्वयं रक्तदान करते हुए अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम संयोजक भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग ने सभी चिकित्सकों, स्वयंसेवकों, प्रतिभागियों और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के जनसेवा कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया। उन्होंने जया सिद्धार्था अस्पताल, विवेकानन्द नेत्रालय एवं श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के चिकित्सकों एवं मेडिकल टीम का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि कैंप में लगभग 200 से ज्यादा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें 120 से अधिक स्वास्थ्य परीक्ष्ण, 93 लोगों ने आंखो की जांच, 51 लोगों को चश्में वितरण हुए। उन्होंने बताया कि इस दौरान 21 यूनिट रक्तदान हुआ।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरूंग, भाजपा नेता पूनम नौटियाल, पार्षद महिमा पुण्डीर, भाजपा नेता सुरेन्द्र राणा, भाजपा नेता मंजीत रावत, पूर्व प्रधान समीर पुण्डीर, महामंत्री मनोज क्षेत्री, समीर डोभाल, अजीत सिंह, सुधीर पुण्डीर, धीरज ठाकुर, मोहित अग्रवाल, दीपक अरोड़ा, संजय नौटियाल, सारिका खत्री, निर्मला भट्ट, वरूण क्षेत्री आदि उपस्थित रहे।
